गंगा का जल स्तर स्थिर, नदी के किनारे रह रहे लोगों में भय
Advertisement
गंडक-घाघरा से खतरा बरकरार
गंगा का जल स्तर स्थिर, नदी के किनारे रह रहे लोगों में भय छपरा (सदर) : छपरा से पूरब अवस्थित गंडक नदी का जलस्तर गुरुवार को जहां स्थिर रहा, वहीं घाघरा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर घटा है. गंगा का जलस्तर भी घटा है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार के अनुसार सारण तटबंध […]
छपरा (सदर) : छपरा से पूरब अवस्थित गंडक नदी का जलस्तर गुरुवार को जहां स्थिर रहा, वहीं घाघरा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर घटा है. गंगा का जलस्तर भी घटा है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार के अनुसार सारण तटबंध के भगवानपुर सरौजा के पास तटबंध को सुरक्षित रखना प्राथमिकता है. घाघरा का जलस्तर भी पूरी तरह नियंत्रण में है. सारण तटबंध पर लगातार निगरानी रखी जा रही, ताकि बाढ़ रोधी कार्य में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो.
सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का निर्देश : डीएम दीपक आनंद ने सारण तटबंध की सुरक्षा में लगे सभी कनीय अभियंता, होम गार्ड के जवानों तथा संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने निर्धारित प्रखंडों में बाढ़ के मद्देनजर सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. सबसे ज्यादा प्रभावित पानापुर प्रखंड के वरीय प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ अनिल कुमार रमण समेत अन्य पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों के कनीय पदाधिकारियों से जलस्तर एवं शरणस्थली पर की गयी तैयारियों का जायजा लेते रहे. उधर डीएम ने बाढ़ के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों को बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित होने पर रोक लगाते हुए आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
दर्जन भर पंचायतों के ग्रामीणों में बाढ़ को ले भय : पानापुर, तरैया, मकेर, सोनपुर, परसा, दरियापुर, आदि प्रखंडों के दर्जनों भर पंचायत यथा सब्बलपुर पूर्वी तथा पश्चिमी, सदर प्रखंड के रायपुर बिनगांवा, महाजी, रिविलगंज का सिताबदियारा, डिलया रहिमपुर, प्रभुनाथ नगर, पानापुर के कोंध, भगवानपुर, सरोजा, मकेर के ठहरा आदि पंचायतों के दर्जनों गांव जो गंडक के किनारे बसें है वहां के ग्रामीणों में नदी के जलस्तर बढ़ने को लेकर ज्यादा परेशानी दिख रही है. हालांकि प्रशासन ने बाढ़ के मद्देनजर अपना घर छोड़कर नजदीक में बनाये गये शरणस्थली में जाने को कहा है, लेकिन लोग अपने घरों को अंत-अंत तक छोड़ने की मुद्रा में नहीं दिख रहे है. उन्हें भय है कि इससे उनके घरों में रखा सामान असुरक्षित हो जायेगा.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सारण जिले में गुरुवार को किसी भी नदी के जलस्तर में वृद्धि की सूचना नहीं है. सारण तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये गये हैं. सभी तैयारियां की गयी है, ताकि बाढ़ की स्थिति से निपटा जा सके. सभी जगह स्थिति नियंत्रण में है.
दीपक आनंद, डीएम, सारण
विधायक ने लिया कटाव का जायजा
दिघवारा. स्थानीय विधायक प्रो. रामानुज प्रसाद ने प्रखंड के बरूआ पंचायत का दौरा किया और कई गांवों में पहुंचकर आम लोगों की समस्याओं से रुबरु हुए. उन्होंने पिपरा व रामदासचक गांवों में पहुंचकर गंगा के पानी से हो रहे कटाव का जायजा लिया और लोगों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया.
बाद में उन्होंने 14 नंबर रेलवे ढाला से लेकर कुरैया तक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की खराब स्थिति को देखकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वे रेलवे ढाला से बांध के रास्ते से शोभेपुर पुल तक जाने वाले सड़क को बेहतर ढंग से विकसित कराने में पहल करेंगे, ताकि आम लोग बांध वाले रास्ते के सहारे भी केसरपुर, कनकपुर, अहिमनपट्टी व नयागांव तक आसानी से पहुंच सकें. भ्रमण के क्रम में जदयू के राज्य परिषद सदस्य ब्रज किशोर सिंह
समेत राजद के कई कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement