खतरा. गंडक, गंगा, सरयू समेत सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि
Advertisement
गांवों में घुसा पानी, होने लगा पलायन
खतरा. गंडक, गंगा, सरयू समेत सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि छपरा(सारण) : गंडक, गंगा तथा सरयू समेत कई सहायक नदियाें के जलस्तर में बुधवार को वृद्धि देखन को मिली. इसके चलते नदियों के तटवर्ती इलाकों के ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन शुरू कर दिया है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण […]
छपरा(सारण) : गंडक, गंगा तथा सरयू समेत कई सहायक नदियाें के जलस्तर में बुधवार को वृद्धि देखन को मिली. इसके चलते नदियों के तटवर्ती इलाकों के ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन शुरू कर दिया है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई स्थानों पर कटाव शुरू हो गया है तथा तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है. नेपाल से गंडक नदी में 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे तटबंध के विभिन्न जगहों पर दबाव बढ़ने की आशंका है.
तटबंधों में कई जगहों पर सीपेज होने होने की भी आशंका है. नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से सारण तटबंध से लगे पानापुर, तरैया, अमनौर परसा, मकेर, दरियापुर तथा सोनपुर के कई पंचायतों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होने लगी है. तटबंधों की सुरक्षा के साथ बाढ़ प्रभावित पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया है.
ये हैं निर्देश : बाढ़ नियंत्रण सह जल निस्सरण प्रमंडल छपरा के सभी अभियंताओं को सारण तटबंध के सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. सीपेज एवं तटबंधों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में सुरक्षात्मक कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री का भंडारण अविलंब करने को कहा गया है. यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कनिय अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के तटबंधों पर होमगार्ड के साथ उपस्थित रहेंगे और वहां कि स्थिति से सभी अभियंताओं को अवगत कराते रहेंगे.
सीओ-थानाध्यक्ष कर रहे है पेट्रोलिंग : जिले के पानापुर, तरैया, अमनौर, परसा, मकेर, दरियापुर एवं सोनपुर के थानाध्यक्ष व अंचल पदाधिकारी सारण तटबंध की सुरक्षा के मद्देनजर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव की भी व्यवस्था करने का निर्देश डीएम ने दिया है. अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अंचल पदाधिकारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करें तथा इसकी सूचना उपलब्ध करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement