Advertisement
हरिहरनाथ के दर्शन को उमड़े शिवभक्त
सोनपुर : सावन की पहली सोमवारी को हरिहर क्षेत्र स्थित गंगा-गंडक के तट पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर विभिन्न मठ मंदिरों में पूजा-अर्चना कर बाबा हरिहरनाथ सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक किया. बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार की अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर घंटों तक अपनी बारी का […]
सोनपुर : सावन की पहली सोमवारी को हरिहर क्षेत्र स्थित गंगा-गंडक के तट पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर विभिन्न मठ मंदिरों में पूजा-अर्चना कर बाबा हरिहरनाथ सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक किया.
बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार की अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करने के बाद बाबा पर जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चों को देखा गया. श्रद्धालु भक्तों के सुरक्षा में बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस को हरिहरनाथ मंदिर परिसर के अंदर और बाहर लगाया गया था.
अनुमंडल पदाधिकारी मदन कुमार एवं डीसीएलआर उपेन्द्र कुमार पाल मंदिर परिसर मे निगरानी कर रहे थे. स्काउट गाइड के साथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला सहित अन्य सदस्य भी श्रद्धालुओं के सेवा व सुविधा में लगे हुए थे. पूरा हरिहर क्षेत्र शिव भक्तों के हर-हर महादेव, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है के जयघोष से भक्तिमय हो उठा. पहलेजा घाट स्थित सुंदर माता के कुटिया में काफी संख्या में कांवरिया ठहरे हुए थे.
पहलेजा घाट एवं उसके आसपास माधो बाबू की ओर से शिवभक्तों के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गयी थी. वही पीएचइडी की ओर से पहलेजा घाट और काली घाट के पास अस्थायी शौचालय एवं चेंजिंग रूम बनाये गये हैं. हरिहर क्षेत्र स्थित बाबा नेहालनाथ मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, स्टेशन गेट स्थित नर्वदेश्वर मंदिर में भी लोगों ने पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement