28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के लिए बसें सितंबर से

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की मंजूरी छपरा(सारण) :बिहार और यूपी के बीच सितंबर से रोडवेज की बसें चलने लगेंगी. दोनों राज्यों की 75-75 रोडवेज बसें एक-दूसरे के शहरों में जाएंगी. परिवहन निगमों के बीच इस पर समझौता हो गया है. इसके अलावा छपरा से गोरखपुर, वाराणसी तथा इलाहाबाद के लिए भी बसें चलायी जायेंगी. साथ ही […]

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की मंजूरी
छपरा(सारण) :बिहार और यूपी के बीच सितंबर से रोडवेज की बसें चलने लगेंगी. दोनों राज्यों की 75-75 रोडवेज बसें एक-दूसरे के शहरों में जाएंगी. परिवहन निगमों के बीच इस पर समझौता हो गया है. इसके अलावा छपरा से गोरखपुर, वाराणसी तथा इलाहाबाद के लिए भी बसें चलायी जायेंगी. साथ ही कोलकाता, सिललीगुड़ी, टाटा, रांची के लिए भी छपरा से बसें चलेंगी. इसके लिए छपरा डीपो को 9 अतिरिक्त बसें मिलेंगी. पहले से यहां 19 बसें है, जिसमें चार पुरानी तथा 15 नयी हैं. पहले बिहार के 20 और यूपी के 25 मार्गों पर रोडवेज बसें चलेंगी.
यूपी से आनेवाली वाली बसें छपरा-पटना समेत औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, गया और रक्सौल आदि शहरों को जाएंगी. इसी तरह पटना से छपरा होते हुए वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़, बलिया और आनंद विहार तक बसें चलेंगी. बिहार और यूपी के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिवों के बीच 6 मई को अंतरराज्यीय बसें चलाने का करार हुआ था. इस पर केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने भी अपनी मुहर लगा दी है. इसके बाद दोनों राज्यों के परिवहन निगम के अधिकारी मिले और रोडवेज बसों को चलाने के लिए समझौता किया.
आम लोगों को मिलेगा लाभ : निगम द्वारा उत्तर प्रदेश के अलावा झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के कई शहरों के लिए बसों का परिचालन शुरू किये जाने से यात्रा करने में आम लोगों को काफी सहूलियत होंगी तथा प्राइवेट बस मालिकों के मनमानी व आर्थिक शोषण से निजात मिलेगी.
पहले यहां से सिलीगुड़ी व कोलकाता के लिए निगम की बसें चलती थी, लेकिन दो दशक पहले निगम की दयनीय स्थिति के कारण लंबी दूरी के बसों का परिचालन बंद कर दिया गया. इस वजह से लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए यहां के लोगों के समक्ष एक मात्र विकल्प रेल यात्रा बच गयी थी. अब इस सेवा के बहाल होने से यात्रियों को सुविधा होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
छपरा से लंबी दूरी की बसों को चलाने की स्वीकृति उत्तर प्रदेश के अलावा झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के साथ हो गया है. इसके लिए छपरा डीपो को 9 बसे उपलब्ध करायी जायेगी.
इसके परिचालन के लिए समय का निर्धारण किया जा रहा है. निगम के द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास हो रहा है. लंबी दूरी के बसों का परिचालन शुरू होने से यहां के नागरिकों को बस से लंबी दूरी की यात्रा करना सहज हो जायेगा और निगम के राजस्व में वृद्धि होगी.
असगर हुसैन, प्रमंडलीय प्रबंधक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें