प्रत्येक केंद्र पर एक प्रेक्षक, एक मजिस्ट्रेट,एक महिला पदाधिकारी रहेंगे तैनात
Advertisement
26 केंद्रों परआज होगी परीक्षा
प्रत्येक केंद्र पर एक प्रेक्षक, एक मजिस्ट्रेट,एक महिला पदाधिकारी रहेंगे तैनात प्रत्येक केंद्र पर लगेंगे जैमर, 17387 परीक्षाथी होंगे शामिल प्रशासन ने तैयारियों के मद्देनजर की बैठक छपरा (सदर) : छपरा शहर के सभी 26 केंद्रों पर न्यायालय में लिपिक पद पर बहाली के लिए होने वाली जांच परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में […]
प्रत्येक केंद्र पर लगेंगे जैमर, 17387 परीक्षाथी होंगे शामिल
प्रशासन ने तैयारियों के मद्देनजर की बैठक
छपरा (सदर) : छपरा शहर के सभी 26 केंद्रों पर न्यायालय में लिपिक पद पर बहाली के लिए होने वाली जांच परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त
माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कई आवश्यक निर्देश जारी किये है.
सभी केंद्रों पर एक-एक प्रेक्षक तथा एक-एक स्थायी मजिस्ट्रेट के अलावे एक-एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ एक चार का फोर्स प्रत्येक केंद्र पर तैनात किया गया है. परीक्षा के सफल
संचालन के लिए डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर डीडीसी सुनिल
कुमार ने डीइओ अवधेश
बिहारी के अलावे सभी पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के शनिवार
की संध्या समाहरणालय सभागार में साथ बैठक कर परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये.
17387 परीक्षार्थियों की परीक्षा 11 बजे से : जिले के सभी 26 परीक्षा केंद्रों पर 17387 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनकी जांच परीक्षा 11 बजे सुबह से 1 बजे तक होगी. केंद्राधीक्षकों व मजिस्ट्रेट को केंद्र पर ही परीक्षार्थियों की सघन तालाशी के साथ-साथ केंद्र के भीतर उनके सीने पर एडमिट कार्ड रखकर फोटोग्राफी का निर्देश दिया गया है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक पूरे दिन अपने-अपने केंद्रों पर बेंच व अन्य उपस्कर की व्यवस्था करने में लगे रहे. प्रशासन ने निर्देश दिया है कि जहां भवन की कमी है वहां वाटर प्रुफ टेंट गिराकर भी परीक्षा ली जा सकती है.
आभूषण एवं घड़ी पहनकर आने पर भी होगी रोक
सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान व केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट के अलावे आभूषण या घड़ी भी पहनकर नहीं आये. मोबाइल पर पूरा प्रतिबंध होने के साथ-सथ सभी केंद्रों पर जैमर लगाया गया है. जिससे पूरे परिसर व परीक्षा कक्ष में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क काम नहीं करेगा. इसके अलावे सभी परीक्षार्थियों को पूर्वाहन 9 बजे से 9.15 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया.
सात उड़नदस्ता के अलावे गश्ती दल तैनात
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए डीएम दीपक आनंद तथा एसपी पंकज कुमार राज ने सभी केंद्रों पर स्थायी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों के तैनाती के अलावे सात उड़नदस्ता दल व गश्ती दल की तैनाती की है. इसके साथ पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे. जो निर्धारित अवधि में परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे. वहीं बैठक में केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे खुद या अधिकृत कर्मियों के माध्यम से जिला कोषागार प्रश्न पत्र प्राप्त कर लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement