छपरा : पठन-पाठन के संरचना के विकास के मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता, शिक्षकों की प्रोन्नति, एरियर भुगतान आदि के मामले में विवि प्रशासन की वादाखिलाफी तथा टाल-मटोल के विरोध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, स्नातकोत्तर शिक्षक संघ एवं राजेंद्र कॉलेज सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों शिक्षकों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया. धरना के दौरान कुलपति ने स्वयं धरना स्थल पर पहुंच कर शिक्षकों की जायज मांगों की पूर्ति का भरोसा दिया. उसके बाद कुलपति कक्ष में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की.
वार्ता के दौरान प्रोफेसर शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि कुलपति के द्वारा जनवरी में जो आश्वासन दिया गया था, वह पूरा नहीं हुआ. वहीं स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद विश्वविद्यालय में व्यवस्था परिवर्तन हुआ था. लेकिन आज भी शिक्षकों को अपनी जायज मांगों के लिए धरना प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ रहा है.
विश्वविद्यालय प्रशासन की अगर कार्यशैली नहीं सुधरी, तो एक बार फिर बदलाव के लिए संघर्ष शुरू किया जायेगा.