आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 19 को किया जाम
Advertisement
सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 19 को किया जाम सोनपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 19 शिव बचन चौक पर गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही गाड़ी की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति को तत्काल लोगों ने स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया. रेफरल अस्पताल के […]
सोनपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 19 शिव बचन चौक पर गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही गाड़ी की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति को तत्काल लोगों ने स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत कृष्ण कुमार सिंह (62 वर्ष) सोनपुर सिद्धनाथ चौक का निवासी बताया जाता है. घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और लोग घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर राष्ट्रीय उच्च पथ 19 को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर कर स्थिति को नियंत्रित किया. लगभग दो घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. प्रशासन के समझाने के बाद यातायात शुरू हो सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय
पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा.
परिवार के लोगों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement