27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलेंगी प्रमुख ट्रेनों की डुप्लीकेट

दशहरा-दीपावली पर यात्रियों को िमलेगी राहत प्रमुख ट्रेनों के समय से आधा घंटा पहले या बाद में चलायी जायेंगी छपरा(सारण) : दशहरा और दीपावली में होनेवाली भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छपरा से नयी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता, चेन्नई, […]

दशहरा-दीपावली पर यात्रियों को िमलेगी राहत

प्रमुख ट्रेनों के समय से आधा घंटा पहले या बाद में चलायी जायेंगी
छपरा(सारण) : दशहरा और दीपावली में होनेवाली भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छपरा से नयी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद की ओर जाने वाली
प्रमुख ट्रेनों की डुप्लीकेट ट्रेनें चलायी जायेंगी. हालांकि अभी ट्रेनों के नाम तय नहीं हैं, लेकिन राजधानी
एक्सप्रेस, सुपर फास्ट वैशाली, पूर्वांचल एक्सप्रेस, सुपर फास्ट स्वतंत्रता सेनानी, पवन एक्सप्रेस, गंगा कावेरी, बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट की डुप्लीकेट चलाने की तैयारी चल रही है. दशहरा और दीपावली-छठ पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए अभी से ही लगभग सभी ट्रेनें पैक हो चुकी हैं. इस नयी व्यवस्था से यात्रियों को आसानी से बर्थ मिल सकेगी. डुप्लीकेट ट्रेनों की विशेषता है कि यह प्रमुख ट्रेनों की ही तरह चलेंगी. ये उसी के समय से आधा घंटे पहले या बाद में चलायी जायेंगी.
लगेंगे पेंट्रीकार : सबसे अच्छी बात तो यह है कि डुप्लीकेट ट्रेनों में पेंट्रीकार भी लगाए जायेंगे. इन ट्रेनों से यात्रा इसलिए भी सुखद होगी, क्योंकि इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना है. रेलवे बोर्ड ने इस पर अपनी सहमति भी जता दी है. डुप्लीकेट ट्रेन चलाने के सम्बंध में तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. ऐसे में गरमी के दिनों में बाहर जाने और बाहर से घर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
यात्रियों को पर्व-त्योहार तथा शादी के मौसम में होनेवाली परेशानियों को दूर करने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. इस वर्ष डुप्लीकेट ट्रेनों को चलाने की रूप-रेखा बनायी जा रही है. ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती प्रतीक्षा सूची को खत्म करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
क्या है डुप्लीकेट ट्रेन
डुप्लीकेट ट्रेन उन ट्रेनों की होती है, जो प्रमुख ट्रेनों के साथ ही चलायी जाती हैं. ट्रेन नंबर भी वही रहेगा. बस एक की जगह शून्य हो जाता है, जैसे 12555 की डुप्लीकेट ट्रेन का नंबर 02555 होगा. लखनऊ, दिल्ली और इलाहाबाद में किया जा इसका प्रयोग किया जा चुका है. लखनऊ और दिल्ली से कुछ प्रमुख गाड़ियों का सफल प्रयोग किया जा चुका है. जैसे लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल की डुप्लीकेट ट्रेन चलायी जा चुकी है, जो काफी सफल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें