28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट वन में 11 से 15 जुलाई तक होगा नामांकन

दिघवारा : स्थानीय यदुनंदन कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन 11 से 15 जुलाई तक किया जायेगा.उक्त आशय की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने दी. श्री सिंह ने कहा कि सत्र 2016-17 में नामांकन के लिए कला संकाय के इतिहास,भूगोल व राजनीति शास्त्र तथा विज्ञान संकाय के फिजिक्स,केमिस्ट्री,गणित व […]

दिघवारा : स्थानीय यदुनंदन कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन 11 से 15 जुलाई तक किया जायेगा.उक्त आशय की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने दी. श्री सिंह ने कहा कि सत्र 2016-17 में नामांकन के लिए कला संकाय के इतिहास,भूगोल व राजनीति शास्त्र तथा विज्ञान संकाय के फिजिक्स,केमिस्ट्री,गणित व जंतु विज्ञान विषय में नामांकन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है,

वहीं हिंदी, अंगरेजी, उर्दू, अर्थशास्त्र, दर्शन शास्र व बॉटनी विषय के सभी आवेदकों का आवेदन नामांकन के लिए स्वीकृत कर लिया गया है.नामांकन निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही होगा. नामांकन से पूर्व चयनित अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन प्रपत्र प्राप्त कर लेंगे और उसे पूर्ण रूपेण भर कर जमा करेंगे. फाॅर्म के साथ प्रवजन प्रमाणपत्र की मूल प्रति लगानी होगी, जो वापस नहीं की जायेगी .

साथ में अनिवार्य रूप से सीएलसी,अंक पत्र व प्रवेशपत्र की छाया प्रति के साथ तीन फोटो संलग्न करना होगा. आरक्षण का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को जाति प्रमाणपत्र लगाना होगा. नामांकन के समय सभी मूल प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए लाना अनिवार्य होगा. जाली अंक पत्र होने पर नामांकन रद्द करते हुए अभ्यर्थी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अनुसूचित जाति ,जनजाति व सभी वर्गों की लड़कियों का मुफ्त में नामांकन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें