बनियापुर: स्थानीय बनियापुर मेला में अवैध तरीके से चल रहे न्यू जनता सिनेमा हॉल को सिनेमा मजिस्ट्रेट व उपसमाहर्ता स्वेता मिश्र ने बीडीओ पुष्पा लकड़ा, थानाध्यक्ष शरतेंदु शरद पुलिस बल के जवान के साथ पहुंच निरीक्षण किया.
हॉल के संचालन में मानक को पूरा नहीं करने व अवैध तरीके से संचालन के आरोप में संचालक मोहन सिंह को गिरफ्तार कर हॉल को सील कर दिया गया है. अचानक भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पदाधिकारियों के सिनेमा हॉल पर पहुंचने से हाल सहित पूरे मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग कारण जानने की उत्सुकता में इधर-उधर दौड़ते रहे वहीं हॉल के अंदर फिल्म का लुत्फ उठा रहे दर्शक हॉल से भागने लगे, जिससे भगदड़ का माहौल कायम हो गया. सिनेमा मजिस्ट्रेट श्वेता मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मानक का उल्लंघन कर अवैध तरीके से सिनेमा का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए पहुंची मजिस्ट्रेट उस वक्त दंग रह गयी. जब हाल को फूस का निर्मित पाया. वहीं दर्शकों की संख्या क्षमता से काफी अधिक पायी गयी एवं उनके सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी.
देर रात तक शो का संचालन से आये दिन घटना की आशंका बनी रहती है एवं पुलिस को विशेष चौकसी बरतनी पड़ती है. मजिस्ट्रेट श्वेता मिश्र ने बताया कि संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सभी सामानों को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
मारपीट में चार घायल: एकमा. छात्रओं के साथ छेड़खानी करने के विवाद में छात्रों के दो समूहों के बीच स्टेशन परिसर में जम कर मारपीट हुआ.
मारपीट में लालपुर के सोनू कुमार तथा विकास कुमार और भरहोपुर गांव के अभिषेक कुमार एवं रोहित कुमार घायल हो गये. राजकीय रेल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि अन्य युवक मारपीट करने के बाद भाग जाने में सफल हो गये.