Advertisement
दहेज के लिए दो महिलाओं की हत्या
कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का दिया आदेश छपरा (कोर्ट) : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए दो महिलाओं की हत्या कर शव गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृत महिलाओं के माता-पिता द्वारा सीजेएम कोर्ट में अलग-अलग मामला दर्ज कराया […]
कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का दिया आदेश
छपरा (कोर्ट) : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए दो महिलाओं की हत्या कर शव गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृत महिलाओं के माता-पिता द्वारा सीजेएम कोर्ट में अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. सीजेएम राधेश्याम शुक्ला ने दोनों मामले में थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, दाउदपुर थाने के बरेजा निवासी व मृतका बेबी देवी के पिता देवनारायण यादव ने मामला दर्ज कराते हुए मृतका के पति रिविलगंज थाने के देवरिया निवासी मनोज कुमार समेत उसके परिजनों को अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि अभियुक्तों ने दहेज में तीन लाख नकद व अपाची बाइक की मांग की, जिसे पूरा नहीं करने पर उनकी पुत्री बेबी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है.
वहीं, दूसरा मामला मशरक थाने के पोझिया निवासी कांति देवी ने दर्ज कराते हुए पानापुर थाने के तुर्की निवासी व अपनी पुत्री रानी कुमारी के पति पिंटू राम व उसके माता-पिता, भाई-बहन को अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि अभियुक्तों द्वारा दहेज के रूप में बाइक की मांग की गयी थी, जिसे नहीं देने पर रानी की हत्या कर शव को गायब कर दिया तथा हत्या के उपरांत सभी घर से फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement