Advertisement
डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप, यात्रियों को हुई परेशानी
छपरा-बलिया रेलखंड पर चल रहा था मेंटेनेंस का काम छपरा (सारण) : पूर्वाेत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को ठप रहा. इस वजह से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. डाउन साइड से आनेवाली कई ट्रेनें गौतम स्थान, बकुल्हां तथा सोनपुर स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं. […]
छपरा-बलिया रेलखंड पर चल रहा था मेंटेनेंस का काम
छपरा (सारण) : पूर्वाेत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को ठप रहा. इस वजह से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. डाउन साइड से आनेवाली कई ट्रेनें गौतम स्थान, बकुल्हां तथा सोनपुर स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं. गौतम स्थान स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन छोड़ कर सड़क मार्ग से यात्रा करने को विवश होना पड़ा.
यात्रियों की मजबूरी का फायदा टेंपोचालकों ने उठाया. अचानक यात्रियों की संख्या बढ़ जाने से टेंपो, जीप व बसचालकों ने मनमाना किराये की वसूली की. गौतम स्थान स्टेशन पर डाउन पैसेंजर तथा बलिया-सियालदह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. इसके अलावा छपरा जंकशन पर अप साइड की ट्रेनें भी रुकी रहीं. इसका असर छपरा-सीवान रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों पर भी पड़ा.
क्या है मामला : छपरा जंकशन स्टेशन पर बरसात के मद्देनजर सिगनल तथा रेलवे ट्रैक के अनुरक्षण का कार्य चल रहा है. फिलहाल जंकशन के पश्चिमी यार्ड में अनुरक्षण कार्य कराया जा रहा है. आज प्वाइंट 204 की मरम्मत की गयी. संरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्य कराना आवश्यक है.
यह कार्य कई दिनों तक चलेगा. प्वाइंट और सिगनल के अनुरक्षण का कार्य कराने के लिए ब्लॉक आवश्यक है. प्वाइंट दुरुस्त होने के बाद ही ट्रेनों का आवागमन संभव है. बरसात के दिनों में यार्ड में जलजमाव के कारण सिगनल तथा प्वाइंट फेल्योर होने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. प्वाइंट और सिगनल का नियंत्रण आरआरआइ (रूट रिले इंटरलॉकिंग) सिस्टम से यहां किया जाता है.
लंबे समय बाद हो रहा अनुरक्षण : छपरा जंकशन पर आठ वर्ष पहले स्थापित रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के अनुरक्षण व मेंटेनेंस का कार्य लंबे समय से नहीं हुआ है. पिछले वर्ष इटारसी स्टेशन पर आरआरआइ में आग लग गया था. इस वजह से करीब तीन माह तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा तथा मार्ग परिवर्तित कर परिचालन किया गया. इससे रेलवे को काफी क्षति उठानी पड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement