27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा हत्या मामले में दो साक्षियों ने दी गवाही

छपरा (कोर्ट) : इसुआपुर के थानाध्यक्ष संजय तिवारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर पिस्तौल लूट लेने के मामले में दो साक्षियों ने कोर्ट के समक्ष अपनी हाजिरी दर्ज करायी. शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में दारोगा हत्या मामले में चल रहे सत्र विचारण संख्या 180/15 […]

छपरा (कोर्ट) : इसुआपुर के थानाध्यक्ष संजय तिवारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर पिस्तौल लूट लेने के मामले में दो साक्षियों ने कोर्ट के समक्ष अपनी हाजिरी दर्ज करायी. शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में दारोगा हत्या मामले में चल रहे सत्र विचारण संख्या 180/15 और 501/15 में गवाही हुई. अभियोजन द्वारा मामले के सूचक उपेंद्र कुमार तथा दफादार कृष्णा सिंह को गवाही के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. कोर्ट ने पूर्व की तिथि पर साक्ष्य हेतु प्रस्तुत नहीं होने को लेकर सूचक उपेंद्र पर गिरफ्तारी का वारंट,

जबकि अन्य साक्षियों पर गैर जमानतीय वारंट निर्गत करने का आदेश दिया था. ज्ञात हो कि इस मामले में दो सत्र विचारण चल रहा है. 180/15 में रिकेश कुमार, राजन कुमार और रविरंजन कुमार सिंह का तथा विचारण संख्या 501/15 में मुन्ना चौबे, विजय कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह और गीता देवी का विचारण किया जा रहा है. सूचक उपेंद्र, प्रत्यक्षदर्शी डॉ प्रतीक और विनोद कुमार चौबे द्वारा 180/15 में गवाही दी जा चुकी है.

लेकिन 501/15 में अभी किसी की गवाही नहीं हो पायी है. इसी में उपरोक्त दोनों की गवाही हुई है. वहीं साक्ष्य होने को लेकर आरोपित मुन्ना चौबे, सोनू कुमार और विजय कुमार सिंह को पेशी हेतु मंडल कारा से कोर्ट लाया गया.

गीता देवी, रविरंजन, रिकेश और राजन की हाजिरी दी गयी. साक्षियों का परीक्षण अभियोजन की ओर से किया गया, जबकि बचाव पक्ष ने प्रतिपरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें