छपरा (सदर) : मंडल कारा छपरा के काराधीक्षक सत्येंद्र कुमार का तबादला केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर हो गया है, जबकि छपरा मंडल कारा के अधीक्षक पद पर सुभाष प्रसाद की पदस्थापना हुई है. कारा महानिरीक्षक आनंद किशोर ने इस संबंध में निर्देश निर्गत कर दिये हैं. मालूम हो कि काराधीक्षक के रूप में सत्येंद्र कुमार की पदस्थापना ढाई साल पूर्व हुई थी. नये काराधीक्षक सुभाष प्रसाद पूर्व में भी छपरा कारा में अपनी सेवा दे चुके हैं.
कई मामलों में संवेदनशील रहे मंडल कारा के बेहतर संचालन की जिम्मेवारी नये काराधीक्षक पर होगी. ऐसा माना जा रहा है कि गुरुवार को नये काराधीक्षक तथा स्थानांतरित काराधीक्षक के बीच प्रभार का अदान-प्रदान हो जायेगा.