28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 बोतल शराब के साथ धराया

कार्रवाई. बाघ एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान पकड़ाया, प्राथमिकी दर्ज उत्तर प्रदेश से आनेवाली ट्रेनों पर विशेष नजर छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन डाउन बाघ एक्सप्रेस में राजकीय रेलवे पुलिस ने छापेमारी कर 20 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया धंधेबाज सीवान जिले के […]

कार्रवाई. बाघ एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान पकड़ाया, प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश से आनेवाली ट्रेनों पर विशेष नजर
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन डाउन बाघ एक्सप्रेस में राजकीय रेलवे पुलिस ने छापेमारी कर 20 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया धंधेबाज सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला पुलिस चौकी नंबर दो के पास के निवासी स्व राजेंद्र चौधरी का पुत्र सुरेश चौधरी है. इस संबंध में राजकीय रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पकड़े गये धंधेबाज को नामजद किया किया गया है.
प्राथमिकी बिहार नयी उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 47 के तहत दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गोरखपुर तथा वाराणसी से छपरा आनेवाली सभी ट्रेनों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. बिहार में लागू पूर्ण नशाबंदी को सफल बनाने के लिए चलाये जा रहे इस अभियान के तहत यूपी से शराब लानेवालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उन्हें लगातार पकड़ कर जेल भी भेजा जा रहा है. अब तक दस मामले रेल पुलिस के द्वारा पकड़े गये हैं. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश से आनेवाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तथा वाराणसी से आनेवाली सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है और जांच के दौरान अब तक दस मामले पकड़े गये हैं. ट्रेनों से शराब लेकर आनेवालों के अलावा शराब पीकर आनेवालों की भी जांच की जा रही है.
सुनील कुमार द्विवेदी, रेल थानाध्यक्ष राजकीय रेल थाना, छपरा जंकशन
अब तक पकड़े गये मामले
सात मई को 12 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
25 मई को 36 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
10 जून को 77 बोतल अवैध शराब के दो धंधेबाज गिरफ्तार
17 जून को 13 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
लावारिस हालत में चार ट्रेनों से अवैध शराब बरामद
खास बातें
बलिया-सियालदह एक्सप्रेस एक्सप्रेस से बलिया से लायी जाती है शराब
डाउन पवन एक्सप्रेस से भी लायी जा रही है धंधेबाजों द्वारा
गोरखपुर के रास्ते आनेवाली बाघ एक्सप्रेस से भी धंधेबाज ला रहे हैं शराब
सब्जी के साथ बोरे में बंद कर लावारिस हालत में ट्रेनों में रखी जाती है
छात्रों-यात्रियों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले पीठू बैग में भी लायी जा रही है शराब
जनरल कोच, जिसमें यात्रियों की अधिक भीड़ रहती है, उसी में शराब के बैग को रखा जाता है
अत्याधिक भीड़ के कारण रेल पुलिस जांच नहीं कर सकेगी और बैग आगे बढ़ जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें