छपरा : राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया एवं डीएम से भेंट कर आवेदन सौंपा. शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने अंतर वेतन का एरियर भुगतान नहीं होने पर नाराज थे. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि वर्ष 2008 से उनके अंतर वेतन का भुगतान लंबित है.
वे लोग कई बार डीइओ से मिले, पर आश्वासन के कुछ प्राप्त नहीं हुआ. शिक्षकों ने बताया कि नगर क्षेत्र के अन्य सभी विद्यालयों के शिक्षकों का भुगतान कर दिया गया है. परंतु केवल, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को इससे वंचित रखा गया है. आवेदन सौंपनेवालों में सुषमा पराशर, प्रियंका कुमारी, अलका सहाय, सुनीता सिंह, किरण कुमारी, प्रतिमा शर्मा, कृष्णा कुमार, यशपाल कुमार सिंह आदि शामिल थे.