बनियापुर : विद्युत के उच्च प्रवाहित तार की चपेट में आने से बैलगाड़ी के बैल की मृत्यु हो गयी. घटना एनएच 101 पर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर की है. आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग को घटना का जिम्मेवार बताते हुए एनएच को जाम कर दिया. सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
ग्रामीण विभाग से मुआवजे की मांग पर अड़े थे. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच काफी मशक्कत से ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. जलालपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी छठु यादव अपनी बैलगाड़ी से भूसा लेकर अपने घर जा रहे थे, तभी बैल तार की चपेट में आ गया.