21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि की बंदरबांट करनेवालों पर लगेगी लगाम

छपरा : मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का आधार पंजीकरण के लिए सारण प्रमंडल के सभी प्रखंडों में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालयों में किया जायेगा. इसके लिए मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को आधार पंजीकरण की पावती रसीद, पास बुक की छाया […]

छपरा : मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का आधार पंजीकरण के लिए सारण प्रमंडल के सभी प्रखंडों में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालयों में किया जायेगा. इसके लिए मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को आधार पंजीकरण की पावती रसीद, पास बुक की छाया प्रति मनरेगा जॉब कॉर्ड तथा मतदाता पहचानपत्र लाने का निर्देश दिया गया है. सारण प्रमंडल में यह आयोजन 11 से 13 जुलाई तक चलेगा. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियों को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही शिविर के आयोजन का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है. शिविर में शत-प्रतिशत जॉब कार्ड धारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
क्या है उद्देश्य: सभी कल्याणकारी योजनाओं को आधार एवं बैंक से जोड़ा जा रहा है. इसी के मद्देनजर जॉब कार्ड धारियों के आधार को जॉब कार्ड से लिंक किया जायेगा. आधार से जॉब कार्ड तथा बैंक खाता को लिंक किये जाने से मनरेगा मजदूरों के मजदूरी का भुगतान त्वरित रूप से हो सकेगा तथा इसमें पारदर्शिता आयेगी. लूट-खसोट, घपला-घोटाले पर लगाम लग सकेगी.
क्या है स्थिति : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कानून लागू होने के बाद से जिले में कम-से-कम एक सौ से अधिक प्राथमिकियां इस योजना में घोटाला होने के संबंध में दर्ज की गयी हैं. दर्जनों मुखिया जेल की हवा खा चुके हैं. पंचायत रोजगार सेवक से लेकर प्रोग्राम आॅफिसर तक नप चुके हैं. फिर भी नयी व्यवस्था के लागू होने से घपले-घोटाले पर अंकुश लगेगा. फर्जी तरीके से दूसरे के नाम पर मनरेगा की मजदूरी का भुगतान प्राप्त करना न केवल मुश्किल हो जायेगा बल्कि घपला-घोटाला करनेवालों को पकड़ना भी आसान होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी: मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड को आधार कार्ड व पासबुक से लिंक करने के लिए शिविर का आयोजन होगा. इसकी तैयारी की जा रही है. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है.
प्रभात शंकर, आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें