छपरा (सारण) : जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में एक मुखिया प्रत्याशी समेत दो लोग घायल हो गये. अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव के बिगन नट की पत्नी सुनीता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल महिला अपहर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी थी व चुनाव हार गयी है. उसके साथ मारपीट करनेवाली महिला सरस्वती देवी भी मुखिया पद की प्रत्याशी थी. वह भी चुनाव हार गयी है.
विवाद का कारण चुनावी रंजिश है. एक अन्य घटना में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लेजुआर तेजपुरवा गांव के लड्डू प्रसाद की पत्नी कुंती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना का कारण रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद है. घायल महिला के बयान पर बद्री प्रसाद समेत छह को नामजद किया गया है. वहीं नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा रोड दहियावां में दो गुटों के बीच आपसी रंजिश के कारण मंगलवार की रात झड़प हो गयी.
इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. एक पक्ष के पिंटू कुमार ने 25 हजार रुपये छीनने का आरोप सात लोगों पर लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष के मनीष कुमार आदि ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार के अनुसार रुपये छीनने की घटना नहीं हुई है. दोनों पक्षों में आपसी विवाद के कारण हल्की नोक-झोंक हुई थी. इसकी जांच की जा रही है.