छपरा/सोनपुर : थाना क्षेत्र के सोनपुर आदम मिरदाहा गांव में एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक घर पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे एवं रॉड से मार कर आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की सुबह मो शकील के घर की बतायी जाती है. घरवालों की चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर बीच-बचाव किया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. तब स्थानीय पुलिस को लोगों ने सूचना दी.
साथ ही उन लोगों का विरोध करने लगे. पुलिस के आने की सूचना एवं स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए सभी लोग भाग खड़े हुए. इस दौरान उनलोगों की मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छूट गयी, जिसे उग्र लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को पुलिस जब्त कर थाने ले आयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो शकील का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था.
इसके कारण उसकी पत्नी ने अपने नैहर से लोगों को बुला कर अपने पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों की बुरी तरह से पिटाई करवायी है. इस संबंध में मो शकील द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. हरिहरनाथ ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.