छपरा (सारण) : लूट के 11 कांडों में शामिल पांच अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी मंगलवार की रात हुई. पांचों अपराधी शातिर हैं और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. अपराधियों के पास से लूट की एक बाइक तथा मोबाइल बरामद हुए हैं. इसकी जानकारी एसपी पंकज कुमार […]
छपरा (सारण) : लूट के 11 कांडों में शामिल पांच अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी मंगलवार की रात हुई. पांचों अपराधी शातिर हैं और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. अपराधियों के पास से लूट की एक बाइक तथा मोबाइल बरामद हुए हैं. इसकी जानकारी एसपी पंकज कुमार राज ने नगर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी.
उन्होंने बताया कि जिले में 11 स्थानों पर हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं में शामिल पांच अपराधियों को पकड़ने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर पुलिस ने छापेमारी की. टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा गया. इस दौरान
11 लूटकांडों में…
बनियापुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव से पांच कांडों में वांटेड दिलीप राय को गिरफ्तार किया गया. मशरक थाने की पुलिस ने चार कांडों में वांटेड मढ़ौरा के वैद्यनाथ सिंह को पकड़ा है. 15 मई को खैरा में चाकू मार कर एक व्यक्ति से हुई लूट में संलिप्त आनंद बिहारी पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. वह खैरा थाने के धर्मपुर गांव का रहनेवाला है. उसके पास से लूट का मोबाइल बरामद किया गया है.
परसा थाने की पुलिस ने बनौता गांव से रवि कुमार को पकड़ा गया है. इसके अलावा मकेर पुलिस ने छोटन सिंह को गिरफ्तार किया है. वह पेट्रोल पंप की राशि की लूट में शामिल था. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. संवाददाता सम्मेलन में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.