अमनौर : अमनौर की हुस्सेपुर पंचायत के मध्य विद्यालय, गनौरा डबरा पार बूथ संख्या 110 पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण पुनर्मतदान हुआ. 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मढ़ौरा एसडीओ संजय राय ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. जोनल मजिस्ट्रेट ब्रजकिशोर सहित मढ़ौरा इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, अमनौर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, रामकुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ डटे रहे.
मालूम हो कि उक्त बूथ पर 26 मई को हुए पंचायत चुनाव में दो मुखिया प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा बूथ कैप्चरिंग तथा मतपेटी में स्याही डालने, सुरक्षाकर्मी के साथ हाथापाई किये जाने की बात सामने आयी थी तथा एक बोलेरो सहित आधा दर्जन से अधिक बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दो बाइकें जला दी गयी थीं. इसको लेकर पीठासीन पदाधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं उक्त बूथ को रद्द किया गया था.