मांझी : मांझी थाना क्षेत्र के बिगहा गांव में सोमवार की सुबह धारा प्रवाहित टूट कर गिरा बिजली का तार में पैर फंसने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका उसी गांव की रामजी पांडे की पत्नी लालमुनी देवी 70 वर्ष बतायी जाती है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लालमुनी अपने घर से बाहर किसी काम से जा रही थी, तभी पहले से टूट कर गिरा धारा प्रवाहित विद्युत तार में पैर फंस गया,
जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. सुबह-सुबह लालमुनी की मौत से उसके घर के लोगों की चीख पुकार सुन आस-पास के महिला व पुरुषों की भीड़ जमा हो गयी. अचानक मौत की खबर से गांव में मातमी माहौल छा गया.