28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी कर टिकट बुकिंग करनेवाला गिरफ्तार

लखनऊ, कोलकाता, सियालदह के चार टिकट बरामद आरपीएफ ने एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोडम, चार नेट कनेक्टर भी िकये जब्त (सारण) : फर्जी आइडी के आधार पर गलत ढंग से आइआरसीटीसी की साइट से टिकट बुकिंग करने के आरोप में एक जालसाज को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार […]

लखनऊ, कोलकाता, सियालदह के चार टिकट बरामद

आरपीएफ ने एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोडम, चार नेट कनेक्टर भी िकये जब्त
(सारण) : फर्जी आइडी के आधार पर गलत ढंग से आइआरसीटीसी की साइट से टिकट बुकिंग करने के आरोप में एक जालसाज को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक अभय कुमार राय, ओपी मीणा तथा सीआइबी के उपनिरीक्षक प्रियांबु प्रिय ने नगरा बाजार में रविवार को छापेमारी की,
जहां से राम अयोध्या प्रसाद के पुत्र धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये जालसाज के पास से चार टिकट भी बरामद किये गये हैं. उसके पास से आरपीएफ ने एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोडम, चार नेट कनेक्टर बरामद किये. बरामद टिकट में छपरा से कोलकाता के दो, छपरा से सियालदह तथा छपरा से लखनऊ का एक-एक टिकट बरामद किया गया है.
आरपीएफ उपनिरीक्षक श्री राय ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप है कि आइआरसीटीसी का टिकट बुकिंग करने के लिए बिना लाइसेंस लिये कार्य किया जा रहा था. फर्जी आइडी पर टिकट की बुकिंग कर यात्रियों से मनमानी राशि की वसूली की जा रही थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जालसाज को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले के जांच कर्ता उपनिरीक्षक अभय कुमार राय को बनाया गया है.
बताते चलें कि एक सप्ताह पहले भी छपरा नगर थाना क्षेत्र के करीमचक राहत रोड से एक जालसाज को आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मामला है. आरपीएफ के द्वारा अनधिकृत रूप से आइआरसीटीसी की टिकट बुकिंग करनेवालों के खिलाफ अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है. जिले में बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से आइआरसीटीसी की टिकट बुकिंग का धंधा चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें