ग्रामीणों ने जेइ के खिलाफ दिया थाने में आवेदन
Advertisement
हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पशु की मौत
ग्रामीणों ने जेइ के खिलाफ दिया थाने में आवेदन तीन पोलों का तार टूट कर गिरा, मची अफरा-तफरी पानापुर : थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में रविवार को बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गयी. गाय की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत सेवा पुनः बहाल करने से […]
तीन पोलों का तार टूट कर गिरा, मची अफरा-तफरी
पानापुर : थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में रविवार को बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गयी. गाय की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत सेवा पुनः बहाल करने से रोक दी एवं जेइ के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय से सटे तुर्की दलित टोले में तीन पोलों का हाइटेंशन तार अचानक टूट कर गिर गया. पानापुर सतजोरा मार्ग से सटे होने के कारण राहगीरों के बीच इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी. वहीं इसकी चपेट में आकर ललन राम की गाय की मौत हो गयी.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत सेवा बहाल करने पहुंचे लाइनमैनों को भगा दिया. ग्रामीण इस घटना के लिए विद्युत विभाग के जेइ को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इन जर्जर तार को नहीं बदला जाता है, विद्युत सेवा ठप रहेगी. वहीं ललन राम ने जेइ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement