35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ महोत्सव का बहिष्कार करेंगे कृषि समन्वयक

अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन दिया धरना छपरा (सारण) : जिले के सभी प्रखंडों में 27 मई से शुरू होनेवाले खरीफ महोत्सव का कृषि समन्वयक बहिष्कार करेंगे और पटना में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने 27 मई को पटना जायेंगे. बिहार कृषि समन्वयक संघ की जिला इकाई की ओर से कृषि भवन बाजार समिति के […]

अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन दिया धरना

छपरा (सारण) : जिले के सभी प्रखंडों में 27 मई से शुरू होनेवाले खरीफ महोत्सव का कृषि समन्वयक बहिष्कार करेंगे और पटना में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने 27 मई को पटना जायेंगे. बिहार कृषि समन्वयक संघ की जिला इकाई की ओर से कृषि भवन बाजार समिति के प्रांगण में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने गुरुवार को ये बातें कहीं. वक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन सदस्यों की एकजुटता और चट्टानी एकता की सराहना की और कहा कि मांग जायज है और सभी सदस्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट हैं.
सदस्यों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और सरकार की गलत नीतियों का विरोध और कृषि व किसानों से जुड़े समस्याओं का बहिष्कार किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू कृषि रोड मैप, कृषि यांत्रिकीकरण, श्री विधि, मिट्टी जांच जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफल बनाने में कृषि समन्वयकों, विषय वस्तु विशेषज्ञों, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.
बावजूद इसके स्थायी नियुक्ति में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को अनुभव के आधार पर अंक की अधिमानता नहीं दी जा रही है. इससे अधिकतर कर्मी स्थायी नौकरी से वंचित होते जा रहे हैं. धरना को अनिरुद्ध कुमार सिंह, हेमंत सिंह, हरेंद्र मिश्रा, राजकुमार पांडेय, गजानन सिंह, संतोष सिंह, राम कुमार सिंह, विनोद रंजन, अशोक सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता केशव कुमार सिंह तथा संचालन राजा राम राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें