27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोखले साबित हुए केंद्र सरकार के दावे : जितेंद्र

छपरा : लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा ने देश की जनता ने जो वादे किये थे, उन वादों पर केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. दो वर्ष की जो उपलब्धियां सरकार द्वारा गिनायी जा रही हैं, वह कहीं भी धरातल पर साकार नहीं दिखती हैं. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र […]

छपरा : लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा ने देश की जनता ने जो वादे किये थे, उन वादों पर केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. दो वर्ष की जो उपलब्धियां सरकार द्वारा गिनायी जा रही हैं, वह कहीं भी धरातल पर साकार नहीं दिखती हैं. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने छपरा में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के युवाओं से वादा किया गया था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरियां दी जायेंगी, लेकिन केंद्र में सरकार बनते ही नयी नियुक्तियों पर रोक लगा दी गयी.

इससे युवा वर्ग आज देश में सबसे ज्यादा ठगा हुआ महसूस कर रहा है. काला धन लाने तथा प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करने के भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के पूर्व कही गयी बात जब झूठ साबित होने लगी, तो पार्टी नेताओं द्वारा इससे जुमला करार दे दिया गया. इसी से समझा जा सकता है कि केंद्र सरकार की नीयत कैसी है. विधायक श्री राय ने कहा कि देश के गरीब किसान, मजदूर, महंगाई की वजह से तबाह हैं.
गरीबों के आंसुओं को पोछने के बजाय प्रधानमंत्री विदेश दौरे में व्यस्त हैं. केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. युवाओं के विकास के लिए राष्ट्रीय युवा
सलाहकार परिषद के गठन की बात की गयी थी, लेकिन आज तक केंद्र सरकार मौन है.
विधायक ने कहा कि 56 इंच की छाती रखनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवादियों से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं और आतंकवाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता केंद्र सरकार के क्रियाकलापों को समझ चुकी है और भाजपा का चेहरा बेनकाब हो चुका है. संवाददाता सम्मेलन में जिला प्रवक्ता डॉ राजेश रंजन, बलिराम, राजीव कुमार सिंह, वीरेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे.
युवा वर्ग आज देश में सबसे ज्यादा ठगा हुआ महसूस कर रहा
अब तक नहीं हो सका राष्ट्रीय युवा सलाहकार परिषद का गठन
गरीब, किसान, मजदूर महंगाई की वजह से हो रहे तबाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें