छपरा : सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड के आवासीय प्रशिक्षण में कुल 175 स्काउट ने हर्षोल्लास के साथ भाग लेकर प्रशिक्षण हासिल किया. शिविर प्रधान उमाशंकर गिरि ने बताया कि प्रथम व द्वितीय सोपान के तहत प्रशिक्षुओं का समाज के प्रति चेतना,
स्वयं के प्रति विश्वास और देश के प्रति भक्ति का पाठ पढ़ाया गया. शिविर के समापन पर विद्यालय के निदेशक हरेंद्र सिंह ने सफलता पूर्वक संचालन पर आयोजकों, प्रशिक्षकों व छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके कुशल भविष्य की कामना की. उन्होंने शिविर प्रधान को शाल व विद्यालय का प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर प्रबंधक विकास कुमार व अन्य शिक्षक आदि उपस्थित थे.