36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन शासन में राज्य व समाज असुरक्षित : रूडी

प्रेसवार्ता. सैकड़ों ग्रामीणों ने की जर्जर पोल व तार की शिकायत अमनौर : बिहार में पहले इंजीनियर, विद्यार्थी व किसान नीतीश के राज में असुरक्षित थे. लेकिन, आज पूरा बिहार जल रहा है. पत्रकार ही नहीं, बल्कि पूरा राज्य व समाज असुरक्षित है. उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी […]

प्रेसवार्ता. सैकड़ों ग्रामीणों ने की जर्जर पोल व तार की शिकायत

अमनौर : बिहार में पहले इंजीनियर, विद्यार्थी व किसान नीतीश के राज में असुरक्षित थे. लेकिन, आज पूरा बिहार जल रहा है. पत्रकार ही नहीं, बल्कि पूरा राज्य व समाज असुरक्षित है. उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी अपने पैतृक आवास अमनौर में एक पत्रकार वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बिहार की जनता ने दी है, जिसे संभालना चाहिए.
लेकिन, वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के आये नतीजों पर कहा कि परिणाम केवल असम की जीत से नहीं देखनी चाहिए. भाजपा अन्य राज्यों में भी उपस्थित दर्ज की है. साथ ही वोट प्रतिशत में भी छलांग लगायी है. 67 सालों से सभी पार्टियां कांग्रेस से लड़ती थी, परंतु आज भाजपा से लड़ रही है.
देश में किसी राष्ट्रीय पार्टी की उपस्थिति है, तो वह है भाजपा. कांग्रेसमुक्त भारत बनाने में लगता है कि देश के लोगों ने यह तय जरूर कर लिया है.
मंत्री ने पीएचसी व प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण : केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को अमनौर पीएचसी सहित प्रखंड मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने पीएचसी के नये अस्पताल भवन के ऑपरेशन थियेटर से लेकर अन्य सभी सुविधाएं एवं समस्याओं पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके चौधरी एवं पीएचसी कर्मी से पूछताछ की.
वहीं, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय भी पहुंचे, जहां बीडीओ वैभव कुमार, सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी भवनों को बारी-बारी से दिखाया तथा अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर इ सत्येंद्र कुमार, राकेश सिंह, कामेश्वर ओझा, बलिराम तिवारी, रामाकांत सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
प्रखंड कार्यालय व पीएचसी का किया निरीक्षण
पोल व तार की समस्या सुनाने आये ग्रामीण
अमनौर में आये दिन बिजली की आपूर्ति ठप होने
तथा जर्जर पोल एवं तार की समस्या को लेकर अमनौर बाजार के सैकड़ों ग्रामीण स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से मिले. मालूम हो कि अमनौर बाजार में विद्युत आपूर्ति लगातार ठप रह रही है. वहीं, जर्जर पोल एवं तार की वजह से हमेशा तार टूट कर गिर जाता है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. केंद्रीय मंत्री ने उक्त समस्याओं से अवगत कराने आये सैकड़ों व्यवसायियों को निराकरण का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें