छपरा (सदर) : छपरा शहर के नगरपालिका चौक से पश्चिम स्थित एक मंदिर के पीछे लावारिस हालत में फेंके गये नवजात को जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्यों ने बरामद किया. फेंके गये बच्चे को मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बंगरा गांव के सुनील साह व उनकी पत्नी शोभा देवी ने सदर अस्पताल पहुंचाया व अपने पैसे से दवा खरीद कर उसका इलाज कराया.
सूचना मिलने के बाद जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक भास्कर प्रियदर्शी व अन्य सदस्यों ने पहुंच कर दत्तक ग्रहण केंद्र के पदाधिकारियों को लावारिस बच्चे के बारे में जानकारी दी. सहायक निदेशक ने बताया कि बाल संरक्षण के नियमानुसार बच्चे को दत्तक केंद्र में भेजा गया है.
वहीं बाद में बच्चे को उठा कर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को सौंपा जा सकता है. डॉ एमपी सिंह के अनुसार बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका उपचार न्यू बॉर्न केयर कॉनर में किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि बच्चे को किसी निजी क्लिनिक में जन्म देने के बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए मां के द्वारा फेंक दिया गया था. इसे लेकर आसपास के लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं जारी थीं.