लहलालदपुर : जनता बाजार थाना क्षेत्र में एक ही रात दो-दो जगहों पर गोलीबारी की घटनाओं से आम जनता सहमी हुई है. क्षेत्र के बसहीं गांव में शनिवार की रात आयोजित एक जलसा को देखने आये सीवान जिले के एचएम नगर थाना क्षेत्र के संवरी गांव के एक युवक इजहार अहमद को सिर में गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. इसमें इसी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मोइन आलम को अभियुक्त बनाया गया है.
इससे पूर्व साढ़े सात बजे संध्या पैगंबरपुर-महाराजगंज मुख्य सड़क पर मिर्जापुर गांव में सुनसान जगह पर खड़े तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार यात्री को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी शैलेश सिंह बताये जाते हैं. वे पैगंबरपुर की ओर से अपने घर वापस जा रहे थे. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.