पानापुर : रात भर कमरे में बंद स्थानीय थाने के जमादार दीप नारायण सोमवार को भी सुबह पुन: शराब पीकर तांडव मचाने लगे. नशे में धुत जमादार बाजार से गुजरनेवाली महिलाओं को देख कर ईल इशारे करने लगे. इसे देख कर बाजार के दुकानदार आक्रोशित हो गये. इस बात की जानकारी जैसे ही थाने के अन्य कर्मियों को लगी.
उन्होंने तुरंत चौकीदारों को भेज कर उन्हें थाने बुलवाया. बताते चलें कि उक्त जमादार ने रविवार को थाना परिसर में शराब पीकर तांडव मचाया था और पूर्व प्रमुख के ससुर के साथ बदतमीजी की थी. उस दिन भी थाने के कर्मियों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था.
सोमवार को उसने पुन: अपनी हरकत से आम लोगों को परेशान कर दिया. इस घटना से बाजार के दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि मैं अपने स्तर से इस घटना की जांच कर रहा हूं. उसे दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.