Advertisement
रिटायर्ड डीएसपी को बनाया शिकार
आभूषण साफ करने के नाम पर 60 हजार की ठगी अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी छपरा (सारण) : आभूषण साफ करने के नाम पर एक रिटायर्ड डीएसपी से 60 हजार रुपये मूल्य के आभूषण की ठगी कर ली गयी. घटना उत्तरी दहियावां टोला की है. रिटायर्ड डीएसपी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह अपने घर में बैठे […]
आभूषण साफ करने के नाम पर 60 हजार की ठगी
अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
छपरा (सारण) : आभूषण साफ करने के नाम पर एक रिटायर्ड डीएसपी से 60 हजार रुपये मूल्य के आभूषण की ठगी कर ली गयी. घटना उत्तरी दहियावां टोला की है. रिटायर्ड डीएसपी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह अपने घर में बैठे थे. उसी समय दो व्यक्ति उनके पास पहुंचे और उजाला कंपनी का अपने को एजेंट बताया तथा कहा कि वे बरतन तथा आभूषण को साफ करते हैं.
ठगों ने श्री सिंह की डायनिंग टेबल पर रखे तांबा के जग को पहले साफ कर दिखाया. फिर श्री सिंह ने भी उजाला पाउडर लेकर कुछ बरतन साफ किये. इसके बाद ठगों ने साफ करने के लिए आभूषण मांगे. श्री सिंह की पुत्रवधू सीमा सिंह ने पहले अपनी चांदी की पायल साफ करने के लिए दी. उसे भी साफ कर ठगों ने दिखाया. इससे विश्वास बढ़ा तो, ठगों ने सोने के आभूषण भी साफ कराने को कहा.
इस पर सीमा ने ढाई भर की सोने की चेन साफ करने के लिए दी. इसके लिए ठगों ने गरम पानी मांगा. गरम पानी मिलने पर ठगों ने उसमें कुछ केमिकल्स मिला कर एक डिब्बे में बंद कर दिया और कहा कि इसमें 10 मिनट का समय लगेगा. तब-तब बगल के घर से हम लोग साफ करके आ रहे है. काफी समय बीतने पर ठग नहीं लौटे, तो श्री सिंह ने डिब्बा खोल कर देखा,तो उसमें सोने की चेन नहीं थी. ठग उसे लेकर फरार हो चुके थे.
ठगों ने घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी और बगल में आभूषण साफ करने के बहाने सोने की चेनलेकर रफूचक्कर हो गये. इस संबंध में रिटायर्ड डीएसपी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ठगों का पता लगाया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
आभूषण की सफाई के नाम ठगी का मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है. आमजनों से मेरी अपील है कि फेरी लगा कर आभूषण की सफाई करनेवालों से आभूषण साफ नहीं करायें. स्थायी व विश्वसनीय दुकानदार से ही आभूषण को साफ करायें. घूम-घूम कर आभूषण साफ करनेवाले अगर प्रलोभन दें, तो उनके झांसे में नहीं आयें और पुलिस को सूचना दें.रवि कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, नगर थाना, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement