छपरा (सारण) : मुख्यमंत्री तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचने पर नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. प्रशासन तथा जदयू की ओर से स्वागत की अलग-अलग तैयारी की गयी थी. जीविका की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री कुमार को प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया. समारोह स्थल पर जीविका की सदस्यों तथा साक्षरता अभियान से जुड़ी महिलाओं ने भी स्वागत गान पेश किया.
प्रमंडल तथा जिले की ओर से प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इसके पहले रामजयपाल कॉलेज परिसर स्थित हेलीपैड पर पहुंचने पर जदयू कार्यकर्ताओं तथा नेताओं ने जिलाध्यक्ष तपेश्वर सिंह तथा वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर जदयू के पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह, जदयू नेता प्रो वीरेंद्र नारायण यादव,
संतोष कुमार महतो, अब्दुल रहीम राइन, चंद्रभूषण पंडित, ईश्वर राम, भोला सिंह, अरविंद कुमार, सत्यकाश यादव आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री को शराबबंदी कानून लागू करने पर जीविका की महिलाओं के द्वारा स्मृति चिह्न भेंट किया गया. साथ ही जीविका की महिलाओं ने मंत्री डॉ अशोक चौधरी, चंद्रिका राय, मुनेश्वर चौधरी तथा शिवचंद्र राम को भी स्मृति चिन्न भेंट किया.