आगमन.मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से हेलीकॉप्टर द्वारा आज 9.55 बजे पहुंचेंगे
Advertisement
स्वागत में दुल्हन की तरह सजा शहर
आगमन.मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से हेलीकॉप्टर द्वारा आज 9.55 बजे पहुंचेंगे छपरा (सारण) : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के स्वागत के लिए छपरा शहर को प्रशासन के द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से हेलीकॉप्टर द्वारा 11 मई को 9.55 बजे पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में […]
छपरा (सारण) : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के स्वागत के लिए छपरा शहर को प्रशासन के द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से हेलीकॉप्टर द्वारा 11 मई को 9.55 बजे पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री कुमार पहली बार अाधिकारिक दौरे पर यहां आ रहे हैं और उनके साथ 19 विभागों के अधिकारी भी रहेंगे. मुख्यमंत्री का काफी व्यस्त कार्यक्रम है. जीविका समूह की महिलाओं की सभा, जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक तथा प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे.
शहर को सजाने-संवारने का कार्य पूर्ण : मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए शहर के सजाने-संवारने का कार्य अंतिम चरण में है. राजेंद्र स्टेडियम स्थित समारोह स्थल को अंतिम रूप दे दिया गया है. मंच को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया है. समाहरणालय परिसर को सुंदर व आकर्षक बनाने का हर संभव उपाय किये गये हैं. रामजयपाल कॉलेज में हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड को अंतिम रूप दे दिया गया है. समाहरणालय पथ की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया है. डाक बंगला रोड पर चल रहे चौड़ीकरण का कार्य भी करा लिया गया है. मुख्यमंत्री के स्वागत में शहर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सड़क तथा चौक -चौराहों की सफाई, स्मारकों की सफाई का कार्य भी दिन भर मजदूर करते रहे.
आयुक्त-डीआइजी ने लिया तैयारी का जायजा : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की गयी तैयारी का जायजा प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर तथा डीआइजी अजीत कुमार ने मंगलवार को लिया. हेलीपैड, समारोह स्थल, बैठक स्थल समेत शहर में सुरक्षा प्रबंधों, ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम दीपक आनंद तथा एसपी पंकज कुमार राज ने भी तैयारी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
बनाये गये 19 प्रोटोकॉल ऑफिसर : मुख्यमंत्री के साथ आ रहे प्रधान सचिव, आयुक्त तथा सचिव स्तर के 19 अधिकारियों के लिए प्रोटोकॉल ऑफिसर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. डीएम दीपक आनंद ने बताया कि संबंधित विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों को प्रोटोकॉल आॅफिसर बनाया गया है. इस बाबत सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है.
कई जिलों से पहुंचे सुरक्षाकर्मी : शहर में सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किये गये हैं. कई जिलों से पुलिस बल तथा पुलिस पदाधिकारी मंगाये गये हैं.मंगलवार को देर शाम तक सभी पुलिसकर्मियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती का कार्य पूर्ण हो गया. शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है .
पैबंद साटने में जुटे मजदूर : मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पहले छपरा से मांझी के बीच एनएच 19 पर कई माह से बने गड्ढों को भरने के लिए पेबंद साटने का कार्य आनन-फानन में कराया गया. एनएच की मरम्मत कई वर्षों से नहीं हुई है. जगह -जगह गड्ढे बने हुए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन की खबर के बाद एनएच के अधिकारियों की नींद खुली. इसी मार्ग से मुख्यमंत्री 12 मई को छपरा से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे. ब्रह्मपुर पुल से लेकर मांझी पुल तक गड्ढे भरे गये. हालांकि ब्रह्मपुर पुल से लेकर दारोगा राय चौक तक सड़क की हालत जीर्ण-शीर्ण बनी हुई है.
यह सड़क फोर लेन के अधीन है. इस वजह से एनएच के द्वारा मरम्मत नहीं करायी गयी है.
मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री कुमार पहली बार अाधिकारिक दौरे पर यहां आ रहे
खास बातें
11 अग्निशमन वाहन रहेंगे तैनात
एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम काफिले में होगी शामिल
श्वान दस्ता रहेगा सक्रिय
बम निरोधक दस्ता भी सुरक्षा में
500 लाठी बल रहेंगे तैनात
200 सशस्त्र जवान सुरक्षा में लगेंगे
100 पुलिस पदाधिकारी होंगे तैनात
सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दारोगा राय चौक से नगर पालिका चौक के बीच ठप रहेगा वाहनों का आवागमन
सुरक्षा जांच के रहेंगे कड़े प्रबंध
मंच व विशिष्ट दीर्घा में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र होगा अनिवार्य
कोई हुआ पास, तो किसी की टूटी आस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement