30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ितों को मिला मृत पशुओं का मुआवजा

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के दियारे क्षेत्र के बलवन टोला एवं करिंगा मुसेहरी गांव मे हुई अगलगी के दौरान जल कर मरे पशुओं के मुआवजे की राशि सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित अंचल कार्यालय कक्ष में सदर सीओ विजय कुमार सिंह के द्वारा कुल नौ पशुपालकों को प्रदान की गयी, जिसमें बलवन टोला के […]

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के दियारे क्षेत्र के बलवन टोला एवं करिंगा मुसेहरी गांव मे हुई अगलगी के दौरान जल कर मरे पशुओं के मुआवजे की राशि सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित अंचल कार्यालय कक्ष में सदर सीओ विजय कुमार सिंह के द्वारा कुल नौ पशुपालकों को प्रदान की गयी, जिसमें बलवन टोला के सतीष कुमार ,दशरथ साह ,

कपिल राय , मनीष कुमार एवं महेश राय को 25-25 हजार तथा करिंगा मुसेहरी के चार पशुपालकों रामेश्वर महतो व वृजबिहारी महतो को 25-25 तथा मुस्मात बच्चिया कुंवर एवं वीरेंद्र महतो को तीन-तीन हजार की राशि चेक के माध्यम से दी गयी.

दो दुकानें जल कर राख : लहललादपुर. जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव स्थित डाकघर के समीप एक चाय-नास्ता की दुकान में अचानक आग लग गयी, जिससे फूस की बनी दुकान देखते-ही-देखते राख में तब्दील हो गयी. उसमें रखे सारे सामान जल गये. आग की लपट ने बगल में काठ की बनी एक दवा दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. दवा दुकान बंद थी, जिससे उसके नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका.
चाय-नास्ता की दुकान के मालिक भगवान राय, तो दवा दुकान के मालिक राधेश्याम कुंवर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें