छपरा : मुफस्सिल थाने के खेमाजी निवासी शिक्षक संजय कुमार प्रसाद के घर से अज्ञात चोरों ने नकद समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. संजय की पत्नी अंजू कुमारी भी शिक्षिका हैं. संजय मोतिहारी जिले के कोटेया में जबकि पत्नी अंजू रिविलगंज स्थित राजकीयकृत गौतम ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित हैं. शनिवार की रात अंजू अपने मायके जलालपुर थाने के सगड्डी गयी थी.
जबकि संजय मोतिहारी में थे. चोरी की सूचना उनके भाई ने दी. इस संबंध में श्री प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें नकद, बरतन, कपड़ा समेत करीब सात लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी होने का आरोप लगाया है. चोरी गये सामान में सोने की 10 अंगूठियां, मंगलसूत्र, सोने की चार चूड़ी, कान का झुमका, नथिया, मांगटीका, गले का हार, चांदी की पायल, बिछिया, पीतल, तांबा व फुलहा बरतन व कपड़े शामिल हैं.