जिले की 31 पंचायतों में 10 को पड़ेंगे वोट
Advertisement
पांचवें चरण का चुनाव. छपरा सदर व नगरा प्रखंडों में मतदानकर्मी आज करेंगे योगदान
जिले की 31 पंचायतों में 10 को पड़ेंगे वोट छपरा (सदर) : सारण जिले में पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में छपरा सदर तथा नगरा पंचायत में दस मई को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. इन दोनों प्रखंडों में कुल दो लाख 39 हजार 700 मतदाता अपने […]
छपरा (सदर) : सारण जिले में पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में छपरा सदर तथा नगरा पंचायत में दस मई को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. इन दोनों प्रखंडों में कुल दो लाख 39 हजार 700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इनमें छपरा सदर में कुल एक लाख 58 हजार एक मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 86 हजार 117 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 71 हजार 880 है. वहीं, इस प्रखंड में चार अन्य मतदाता भी वोट डालेंगे. इसी प्रकार नगरा प्रखंड में कुल 79 हजार 27 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 42 हजार 361 व महिला मतदाताओं की संख्या 36 हजार 665 है. वहीं एक अन्य मतदाता भी हैं.
सारण जिले में पांचवें चरण के लिए होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए छपरा सदर व नगरा प्रखंड के सभी पंचायतों में चुनाव प्रचार चरम पर है. जिला पर्षद से लेकर वार्ड सदस्य व पंच तक के पदों के उम्मीदवार अपनी जीत के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. पुरुष व महिलाएं अलग-अलग समूहों में निकल कर मतदाताओं को अपनी भावी रणनीति बताने व उस आधार पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. आठ मई को इन दोनों प्रखंडों में संध्या चार बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा.
इसके बाद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में बिना बैठक व चुनावी शोर के मतदाताओं के बीच जनसंपर्क करेंगे. उधर, इन दोनों प्रखंडों में 10 मई को मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों पर योगदान देंगे. इसके लिए छपरा सदर तथा नगरा में अलग-अलग मतदान सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया है. दोनों प्रखंडों में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए अपने स्तर से सभी आवश्यक तैयारियां कर रहे हैं.
आज थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर
दो लाख 39 हजार सात सौ मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
जोर-शोर से चल रही मतदान की प्रशासनिक तैयारी
छपरा सदर प्रखंड
मतदान केंद्रों की संख्या 328
मतदाता एक लाख 58 हजार एक
पुरुष मतदाता 86 हजार 117
महिला मतदाता 71 हजार 880
अन्य मतदाता 04
नगरा प्रखंड
मतदान केंद्रों की संख्या 154
मतदाता 79 हजार 27
पुरुष मतदाता 42 हजार 361
महिला मतदाता 36 हजार 665
अन्य मतदाता 01
दोनों प्रखंडों में मतदान केंद्रों की स्थिति
10 मई को छपरा सदर तथा नगरा प्रखंड में 482 बूथों पर मतदान की व्यवस्था प्रशासन ने की है. इनमें छपरा सदर प्रखंड में 328 तथा नगरा प्रखंड में 154 बूथ शामिल हैं.
छपरा सदर प्रखंड के 21 पंचायतों में जिला प्रशासन ने 14 भवनों पर चार-चार बूथ, 21 भवनों पर तीन-तीन बूथ, 48 भवनों पर दो-दो बूथ तथा 76 भवनों पर एक-एक बूथ बनाया है. छपरा सदर प्रखंड में 24 सहायक बूथ तथा 13 चलंत बूथ बनाये गये हैं. इसी प्रकार नगरा प्रखंड के 10 पंचायतों के लिए 154 बूथ बनाये गये हैं. इन पंचायतों में चार मतदान केंद्र वाले दो, तीन मतदान केंद्र वाले 12, दो मतदान केंद्र वाले 30, एक मतदान केंद्र वाले 43 भवन हैं. वहीं, इस प्रखंड में दो सहायक तथा पांच चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement