पानापुर : थाने के चकिया गांव में शुक्रवार की रात चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं, दर्जनों गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को चुनाव समाप्ति के बाद एक मुखिया प्रत्याशी राजू भगत के दरवाजे पर समर्थकों की भीड़ जुटी थी, जिनके लिए भोजन की भी व्यवस्था थी. रात 10 बजे के करीब जब समर्थक भोजन कर रहे थे,
उसी वक्त एक अन्य मुखिया प्रत्याशी सुरेश भगत के समर्थकों ने धावा बोल दिया व दरवाजे पर खड़ी एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दी तथा खाना बनाने के लिए बने चूल्हे एवं कुरसियों को तोड़ डाला. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गये व दो को पकड़ कर थाने ले आये. शनिवार को दोनों मुखिया प्रत्याशी जो सहोदर भाई हैं, अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. वहीं, थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कुछ भी स्पष्ट बताने से इनकार कर दिया.