Advertisement
सरपंच पद का चुनाव स्थगित होने की आशंका
बनियापुर : धनगरहा पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी शिवमंगल मांझी की गत 27 अप्रैल को हुई मौत के बाद संबंधित पंचायत में सरपंच पद का चुनाव स्थगित होने की आशंका बढ़ गयी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मृत्यु प्रमाणपत्र एवं पंचायत सचिव की रिपोर्ट से प्राप्त सूचना के आधार […]
बनियापुर : धनगरहा पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी शिवमंगल मांझी की गत 27 अप्रैल को हुई मौत के बाद संबंधित पंचायत में सरपंच पद का चुनाव स्थगित होने की आशंका बढ़ गयी है.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मृत्यु प्रमाणपत्र एवं पंचायत सचिव की रिपोर्ट से प्राप्त सूचना के आधार पर सरपंच पद का निर्वाचन प्रत्यादिष्ट किये जाने को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा गया है. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व बनियापुर जिला पर्षद भाग एक के प्रत्याशी बिनोद यादव की मौत होने के कारण उक्त पद का चुनाव जिला पर्षद भाग एक में आयोग के निर्देश पर रद्द हो गया है.
चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद सेटिंग-गेटिंग में लगे प्रत्याशी : प्रचार की समाप्ति के बाद प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. प्रशाशन से नजरें बचा अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने के लिए उम्मीदवार और उनके समर्थक सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement