पुलिस जीप पर ग्रामीणों ने किया पथराव
Advertisement
स्कॉर्पियो की चपेट में आने से छात्रा की मौत
पुलिस जीप पर ग्रामीणों ने किया पथराव सड़क जाम कर किया प्रदर्शन परसा : परसा-सीवान एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के हरपुर परसा गांव के समीप एक स्काॅर्पियो की चपेट में आने से आठ वर्षीया छात्रा बुरी तरह घायल हो गयी. घायल छात्रा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी उमेश राय की पुत्री चांदनी कुमारी को […]
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
परसा : परसा-सीवान एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के हरपुर परसा गांव के समीप एक स्काॅर्पियो की चपेट में आने से आठ वर्षीया छात्रा बुरी तरह घायल हो गयी. घायल छात्रा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी उमेश राय की पुत्री चांदनी कुमारी को परिजनों द्वारा उपचार के लिए परसा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना में उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया और क्षतिग्रस्त कर दिया तथा विरोध में यातायात बाधित कर दिया. इसके कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्रा परसा निजी विद्यालय से पढ़ कर स्कूल वाहन से घर लौटी और वाहन से उतर कर सड़क पार कर घर जा रही थी. इसी क्रम में मढ़ौरा की तरफ से सोनपुर जा रही स्काॅर्पियो ने ठोकर मार दी. घटना की सूचना पाकर पुअनि बीएल पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और सड़क से जाम हटाने का प्रयास किया.
लेकिन आक्रोशित ग्रामीण और परिजन बात सुनने को तैयार नहीं हुए. इसकी सूचना पुलिस द्वारा सोनपुर डीएसपी मो अली अंसारी को दी गयी. सूचना मिलने पर डीएसपी ने घटना स्थल पहुंच आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने के बाद यातायात चालू कराया गया. इस पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस और समझाने वाले लोगों पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से धुनाई कर दी, जिसमे परसा के पुअनि बीएल पासवान और अन्य कई लोग घायल हो गये.
घटना को लेकर सोनपुर डीएसपी, दरियापुर थानाध्यक्ष प्रशांत राय, मकेर थानाध्यक्ष संजय गुप्ता, अमनौर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद और मकेर के एसटीएफ फोर्स मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. वहीं चालक को स्थानीय लोगों द्वारा बंधक बना कर रखा गया था, जिसे झाड़ी से बरामद किया गया. समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पर पुलिस जमी हुई थी.
जाम में फसे रहे कई एंबुलेंस व दूल्हे के वाहन : सड़क जाम होने से छोटे-बड़े वाहनों के साथ सीवान, गोपालगंज से पटना जाने वाली कई एंबुलेंस और दूल्हे तथा यात्रियों को जाम में फंसे रहने से काफी परेशानी उठानी पड़ी. लगन के समय होने के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement