महम्मदपुर मठिया मोड़ व झुड़खिया माई स्थान के पास हुईं घटनाएं
Advertisement
दो मोटरसाइकिल सवारों को अपराधियों ने लूटा
महम्मदपुर मठिया मोड़ व झुड़खिया माई स्थान के पास हुईं घटनाएं छपरा (सारण) : जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवारों के साथ मारपीट कर अपराधियों ने लूटपाट की और फरार हो गये. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मठिया मोड़ के पास एक बाइक […]
छपरा (सारण) : जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवारों के साथ मारपीट कर अपराधियों ने लूटपाट की और फरार हो गये. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मठिया मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को तीन बाइकों पर सवार अपराधियों ने घेर लिया और सोने की चेन, नकद छह हजार और मोबाइल आदि लूट लिये.
इस घटना के शिकार हुए ज्ञानी छपरा गांव के संतु सिंह तथा उसके फुफेरे भाई रोहित सिंह के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि महम्मदपुर मठिया गांव में बरात में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी रात में 12.30 बजे यह घटना हुई. बाइक लूटने में असफल अपराधियों ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. दूसरी घटना रसुलपुर थाना क्षेत्र के झुड़खुड़िया माई के स्थान के पास पहली घटना के एक घंटे बाद हुई,
जिसमें सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के राकेश कुमार राम और उसके चचेरे भाई सुनील कुमार को मारपीट कर मोबाइल तथा छह हजार रुपये लूट लिये. यह घटना उस समय हुई जब राकेश अपने चचेरे भाई सुनील के साथ बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा गांव में बरात में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. राकेश से मोबाइल, छह हजार रुपये तथा अन्य सामान छीन लिये. उसकी बाइक को अज्ञात अपराधियों ने क्षतिग्रस्त भी कर दिया. इस घटना में घायल राकेश तथा उसके चचेरे भाई सुनील का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार दोनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं और आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट की घटना को लूटपाट का रूप दिया जा रहा है. पुलिस के अनुसार जांच कर जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा कर दिया जायेगा. दरअसल दोनों प्राथमिकियां अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हैं.
जिससे यह मामला उलझ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement