छपरा (सदर) : 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलाये जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने बुधवार को शहर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों व शिक्षकों के बीच अग्नि जैसी आपदा से बचाव व उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय तथा उनकी टीम के सदस्यों ने विद्यालय के बच्चों के बीच अग्निकांड को रोकने के लिए बचाव के विभिन्न उपायों, अग्निकांड के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा उससे प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थल या अस्पताल में पहुंचाने के लिए विभिन्न उपायो को बताया. इस दौरान पदाधिकारियों ने व्यवहारिक रूप से इससे निपटने के प्रयास की जानकारी देते हुए बच्चों को अग्नि जैसी आपदा से निबटने के उपाय बताये.
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शशि शेखर, प्राचार्य डॉ अनिता अग्नि तथा भूकंप जैसी आपदा से निबटने के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये हैंड विल व पोस्टर के माध्यम से हर वर्ग के बच्चों को विस्तृत जानकारी देने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर के सदस्य प्रेम प्रकाश पांडेय, उत्तम सिंह आदि सराहनीय भूमिका निभायी, कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह दिखा.
नोट: फोटो नंबर 20 सीएचपी 13 है कैप्सन होगा- इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों को जागरूक करते अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी