दिघवारा : स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने बसतपुर व हराजी के दो दर्जन से अधिक अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात की तथा सहयोग का भरोसा भी दिया. विधायक ने दिघवारा सीओ से पीड़ित परिवारों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जानेवाली सहायता राशि बांटे जाने की जानकारी ली.
वहीं, पीड़ित परिवार के सदस्यों ने विधायक को अपनी तकलीफों से रूबरू कराया. इस अवसर पर सोनपुर एसडीओ मदन कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल, दिघवारा सीओ अजय शंकर, वार्ड पार्षद संतोष यादव, मुनीर कुरैशी, विंदेश्वरी पासवान समेत अन्य उपस्थित थे.