24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद. शनिवार को सरयू में नहाने के क्रम में डूब गये थे तीन सगे भाई

प्रशासन पर गुस्सा, सड़क जाम नहीं मिल पाया विशाल का शव सबसे छोटे भाई विशाल का शव नहीं मिल सका. विशाल को ही डूबने से बचाने के क्रम में यह घटना घटी. उसे बचाने गये एक दर्जन युवक डूबने लगे विशाल के सगे भाई अर्जुन उर्फ सोनू तथा धन्नू भी बचाने गये थे. सभी डूब […]

प्रशासन पर गुस्सा, सड़क जाम

नहीं मिल पाया

विशाल का शव

सबसे छोटे भाई विशाल का शव नहीं मिल सका. विशाल को ही डूबने से बचाने के क्रम में यह घटना घटी. उसे बचाने गये एक दर्जन युवक डूबने लगे विशाल के सगे भाई अर्जुन उर्फ सोनू तथा धन्नू भी बचाने गये थे. सभी डूब रहे युवकों में से तीनों भाई को छोड़ कर शेष को बचा लिया गया.

इनकी हुई है मौत

अर्जुन उर्फ सोनू कुमार (23 वर्ष), पिता-रामनाथ राय, मासूमगंज

धन्नू कुमार (21 वर्ष), पिता-रामनाथ राय, मासूमगंज

विशाल कुमार (19 वर्ष), पिता-रामनाथ राय, मासूमगंज

एएसपी मनीष व डीसीएलआर के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला

मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार-चार लाख का मुआवजा
दो के शव मिले, एक की तलाश अब भी जारी
छपरा (सारण) : शव खोजने का प्रबंध अंचल पदाधिकारी द्वारा नहीं किये जाने से नाराज परिजनों ने छपरा-गाजीपुर एनएच 19 को गोरिया छपरा चौक के पास शनिवार की रात जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, सदर डीसीएलआर संजीव कुमार ने पुलिस बलों के साथ पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटवाया. एएसपी तथा डीसीएलआर द्वारा शव खोजवाने तथा सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हो सका.
क्या है मामला : शहर के भगवान बाजार थाने के मासूमगंज के गोपीचंद राय का अंतिम संस्कार करने के लिए उनके परिजन, मुहल्ला के नागरिक तथा सगे-संबंधी सेमरिया (गोरिया छपरा) श्मशान घाट पर शनिवार को पहुंचे थे. अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग सरयू नदी में स्नान करने लगे. इसी क्रम में गोपीचंद राय के छोटे-भाई रामनाथ राय के छोटा पुत्र डुबने लगा. उसे बचाने के लिए एक दर्जन युवक उसे बचाने गये तो, वह भी डूबने लगे.
सभी डूब रहे युवकों व बालकों में रामनाथ राय के तीन पुत्रों को छोड़ सभी को बचा लिया गया. शनिवार की दोपहर हुई इस घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी गयी. पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन शव ढूंढने का प्रबंध नहीं किया. शाम तक स्थानीय नागरिक तथा गोताखोर शव तलाशते रहे. काफी प्रयास के बाद एक शव मिला, लेकिन दो शव नहीं मिलने से नाराज लोगों ने एक शव को एनएच 19 पर रख कर यातायात बाधित कर दिया. बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से रात नौ बजे लोगों को सड़क से हटाया गया.
दो शव मिले, तीसरे की तलाश जारी : सरयू नदी में डूबे तीन सगे भाइयों में से दो का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे की तलाश जारी है. शनिवार की देर शाम को एक शव बरामद हुआ था, जबकि दूसरा शव रविवार की सुबह में बरामद किया गया. दोनों शव नदी में उसी स्थान से बरामद हुआ, जहां तीनों भाई डूबे थे. मिलन एडवेंचर ग्रुप के गोताखोरों के सहयोग से दूसरे शव को नदी से निकाला गया. खबर लिखे जाने तक तीसरा शव नहीं मिल सका है.
पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपे गये शव : पुलिस ने नदी से मिले दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. तीसरे शव की खोज जारी है. एक साथ दो भाइयों के शव मासूमगंज के रामनाथ राय के घर पहुंचते ही मातम छा गया. एक दिन पहले जो युवक अपने बड़े पिता का अंतिम संस्कार करने गये थे, उनकी मां को क्या पता था कि हमारे बेटे कभी लौट कर नहीं आयेंगे. इस हृदय विदारक घटना ने पूरे मुहल्ला को झकझोर कर रख दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें