चाचा की अंत्येष्टि में शामिल होने गये थे तीनों युवक
Advertisement
सरयू नदी में स्नान के दौरान तीन सहोदर भाई डूबे
चाचा की अंत्येष्टि में शामिल होने गये थे तीनों युवक घटना के पांच घंटे बाद भी अता पता नहीं छपरा (कोर्ट) : चाचा की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद नदी में स्नान करने गये तीन सहोदर भाइयों की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस शवों को नाव व जाल के माध्यम से ढूढ़ने का […]
घटना के पांच घंटे बाद भी अता पता नहीं
छपरा (कोर्ट) : चाचा की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद नदी में स्नान करने गये तीन सहोदर भाइयों की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस शवों को नाव व जाल के माध्यम से ढूढ़ने का प्रयास कर रही है. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया घाट पर शनिवार की दोपहर 12 बजे हुई, जहां सरयू नदी में स्नान करने के दौरान शहर के मासूमगंज निवासी रामनाथ राय के तीन पुत्र सोनु कुमार 24, धनु कुमार 20 और विशाल कुमार 16, नदी के आगोश में समा गये.
हालांकि इस दौरान दो अन्य बच्चों को लोगों ने येन-केन प्रकारेण बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार छपरा नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज निवासी गोपीचंद राय की मौत के बाद उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए उनके ही परिवार के सदस्य व अन्य पड़ोसी गये थे. रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया घाट पर शवयात्रा में गये सभी लोग Âबाकी पेज 15 पर
सरयू नदी में स्नान…
सरयू नदी में स्नान करने लगे. इसी दौरान ये युवक नदी में तैरने लगे. तैरने के दौरान पांच बच्चे डूबने लगे. परंतु आसपास के लोगों के प्रयास के बाद सतीश राय के पुत्र मुन्ना कुमार 19 वर्ष तथा प्रकाश राय के पुत्र हरेराम कुमार राय को बचाने में सफल हुए. शेष तीन सगे भाइयों को नहीं बचा पाये. बच्चों की डूबने की घटना के बाद आसपास के लोगों व क्षेत्र में हड़कंप मच गया. नदी के किनारे अवस्थित गांव या नदी में नाव चलानेवाले नाविकों व अन्य मल्लाह घटना के बाद इन तीनों सगे भाइयों के शव को ढूढ़ने के लिए अपने स्तर से लगातार प्रयास करते रहे. हालांकि घटना के पांच-छह घंटे बाद भी डूबे युवकों का पता लगाने में सफलता नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement