28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह. घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेले में उमड़े लाेग बेटे के लिए लुटाते हैं घोड़ा

तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय भी पहुंचे मेले में तरैया : प्रखंड के बनिया हसनपुर गांव में ब्रह्म बाबा के स्थान पर लगनेवाला घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. उक्त स्थल पर 38 वर्षों से चैत माह के दशमी को मेला लगता आ रहा है. इधर, कुछ वर्षों से ग्रामीणों में […]

तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय भी पहुंचे मेले में

तरैया : प्रखंड के बनिया हसनपुर गांव में ब्रह्म बाबा के स्थान पर लगनेवाला घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. उक्त स्थल पर
38 वर्षों से चैत माह के दशमी को मेला लगता आ रहा है. इधर, कुछ वर्षों से ग्रामीणों में सहमति नहीं बनने के कारण मेला दो जगहों पर लगने लगा. नये स्थान पर नवमी को तथा पूर्व के स्थान पर दशमी को मेला लगता है तथा निसंतान दंपतियों की भीड़ उमड़ती है. मेला का स्वरूप दिन पर दिन बदलते जा रहा है. आज के परिवेश में निः संतान दंपतियों से
अधिक युवक-युवतियां नौकरी की चाहत में घोड़ा लुटने पहुंच रहे हैं. घोड़ा लुटने के बाद श्रद्धालु उसे लाल कपड़े में लपेट कर रखते है तथा मन्नत पूरी होने पर पुनः उक्त स्थान पर पहुंच कर अमरनाथ बाबा की पूजा करते हैं तथा घोड़े का जोड़ा लगा कर चढ़ाते है. उसी घोड़े को पुनः दूसरे लोग लूट कर ले जाते हैं.
कई जिलों से आते हैं श्रद्धालु : मेले में सारण जिले के अलावा अन्य जिलों के श्रद्धालु भी पहुंचते हैं. आसपास के गांवों के लोगों के पास कुछ दिन पहले से ही सगे-संबंधियों के यहां आना शुरू हो जाता है. सारण जिले के अलावा सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, वैशाली आदि जिलों से निःसंतान दंपती आते हैं.
छह हजार से अधिक घोड़ों की हुई बिक्री
मेले में लगभग 66 सौ की संख्या में मिट्टी के घोड़े की बिक्री हुई. मिट्टी के बने घोड़े की कीमत 20-30 रुपये में दुकानदार बेचते है. ब्रह्मस्थान परिसर में अबतक दर्जनों दंपतियों ने मन्नत पूरी होने पर सीमेंटेड (पक्का) के घोड़े बनवा चुके हैं, जो ब्रह्मस्थान व मेले का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
मेले में तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी पहुंच कर पूजा की. मजिस्ट्रेट व तरैया थानाें की पुलिस सुरक्षा में लगी है. मेला सचिव मुकेश साहनी, अध्यक्ष अजय साहनी व पुजारी मुसाफिर साहनी समेत सभी ग्रामीण मेले में आनेवाले लोगों की सुविधा में लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें