21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष के बाद भी नहीं लगा ट्रांसफाॅर्मर

पानापुर : बिजली विभाग की उदासीनता की वजह से एक अदद ट्रांसफर्मर को खड़ा करने मे एक वर्ष का समय भी कम पड़ गया. इस एक वर्ष की अवधि मे स्थानीय ग्रामीण लागातार विभागीय अधिकारियो से इसका गुहार लगाते रहे. लेकिन आश्वासन के सिवा उन्हे कुछ भी हाथ न लगा और उनकी समस्या जस की […]

पानापुर : बिजली विभाग की उदासीनता की वजह से एक अदद ट्रांसफर्मर को खड़ा करने मे एक वर्ष का समय भी कम पड़ गया. इस एक वर्ष की अवधि मे स्थानीय ग्रामीण लागातार विभागीय अधिकारियो से इसका गुहार लगाते रहे. लेकिन आश्वासन के सिवा उन्हे कुछ भी हाथ न लगा और उनकी समस्या जस की तस बनी रह गयी.

विदित हो कि पानापुर प्रखंड के तुर्की गांव मे व्याप्त विद्युत की समस्या को देखते हुए तरैया के तत्कालीन विधायक जनक सिंह ने अपने ऐच्छिक कोष से उक्त गांव मे ट्रांसफर्मर लगाने की अनुशंसा करते हुये उसपर आने वाले खर्च की राशि विद्युत विभाग को हस्तगत करा दिया. लेकिन जब उसे लगाने की बारी आयी तो संबंधित जेई द्वारा स्थानीय ग्रामीणो से उसे जन सहयोग से लगवा लेने के लिये प्रेरित किया जाने लगा.
ग्रामीणों ने बताया कि जेई के कहने से वे लोग छपरा स्थित स्टोर से अपने खर्चे से ट्रांसफॉर्मर का उठाव कर गांव ला दिये लेकिन आगे का खर्च वहन करने मे असमर्थता व्यक्त कर दी. नतीजतन ट्रांसफाॅर्मर लाने के एक वर्ष होने को है परंतु विभागीय स्तर पर आज तक उसे खड़ा नही किया जा सका है.
इससे यह स्पष्ट होता है कि बगैर जन सहयोग के ट्रांसफाॅर्मर खड़ा नहीं हो पायेगा. लिहाजा स्थानीय ग्रामीण इसको लेकर संबंधित एसडीओ व जेई के यहां सैकड़ो बार गुहार लगा कर थक चुके है एवं उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है. अब देखनेवाली बात यह होगी कि विभाग आखिर उक्त ट्रांसफॉर्मर को जन सहयोग के बिना लगा भी पाता या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें