मांझी : पंचायत चुनाव को लेकर मांझी पुलिस अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही है, ताकि पंचायत चुनाव में किसी तरह की खलल उत्पन्न नहीं हो सके. इसके साथ बिहार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा पर पैनी नजर रख रही है. चुनाव के समय पड़ोसी राज्य से कोई अपराधी प्रवेश कर चुनाव में बाधा उत्पन न करे, इस पर पुलिस की पैनी नजर है.
मांझी से लेकर जई छपरा तक का दियारा क्षेत्र पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है. पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अभी तक सात सौ असामाजिक लोगों को चिह्नित कर 107 की कार्रवाई की है. वहीं एक दर्जन लोगों पर सीसीए की कार्रवाई कर चुकी है.