छपरा/दिघवारा : सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान चैती छठ बुधवार को व्रतियों द्वारा उगते सूर्य को अर्घ देने से साथ संपन्न हुआ. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों व कृत्रिम जलाशयों के पास उत्सवी माहौल देखा गया. इससे पूर्व सुबह चार बजे से ही व्रतियों व उनके परिजनों के गंगा घाटों व जलाशयों की ओर जाने का सिलसिला शुरू हो गया था . घाटों तक पहुंचने में श्रधालुओं को कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी.सुबह पांच बजे तक बोधा छपरा, अंबिका भवानी घाट आमी,
मानुपुर,सैदपुर,चकनूर,राइपट्टी,शंकरपुर रोड,नकटी देवी,बसतपुर,मलखाचक व पिपरा आदि घाटों पर व्रतियों के अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ नजर असयी. हराजी,शीतलपुर,बस्तीजलाल समेत कई पंचायतों में जलाशयों व कृत्रिम जलाशयों के पास भी व्रतधारियों की भीड़ दिखी.वहीं गंगा घाटों व जलाशयों के समीप छठ के गीतों की गूंज रही. घंटों जल में खड़े रह कर भगवान भास्कर की स्तुति करने के बाद व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ देकर पारिवारिक खुशहाली की कामना की. घाटों पर घंटों प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा. लोगों ने भी एक- दूसरे को अपने घर बुला कर श्रद्धा भाव से प्रसाद खिलाया.